<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 25, 2025

थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज से गुयाना दौरे पर


गुयाना। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारत का एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल रविवार से गुयाना का दौरा करेगा और हर तरह के आतंकवाद के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने का भारत का कड़ा संदेश देगा।
तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल गुयाना के नेतृत्व और मीडिया, भारतीय समुदाय एवं प्रवासी समुदाय तथा गुयाना में भारत के मित्रों के प्रमुख वार्ताकारों के साथ बातचीत करेगा। यह भारत के एकजुटता और भाईचारे के मजबूत संदेश के साथ-साथ आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के सामूहिक संकल्प को रेखांकित करेगा।
प्रतिनिधिमंडल 25 मई को बर्बिस में गुयाना की सरकार द्वारा आयोजित 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल होगा। प्रतिनिधिमंडल में सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), गणपति हरीश मधुर बालयोगी (तेलुगू देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी (भारतीय जनता पार्टी), भुवनेश्वर कलिता (भाजपा), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (भाजपा) और अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके तरणजीत संधू शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages