कुपवाड़ा। पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया। दूसरे दिन लगातार पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी में सीमा पार से गोलीबारी की। बता दें, भारतीय सशस्त्र बलों ने एक दिन पहले ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश के आतंकी ढांचे को निशाना बनाया।
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने आधी रात में करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने गोले और मोर्टार भी दागे। बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली हैै।
No comments:
Post a Comment