बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के कुसमौर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर ढाढन तालाब में बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के की जा रही खुदाई को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग किया है।
पत्र में कुसमौर ग्राम प्रधान ने कहा है कि ढाढन तालाब उनकी ग्राम पंचायत में आता है। ग्राम पंचायत के समस्त परिसम्पत्तियों का मालिक ग्राम पंचायत अध्यक्ष होता है। बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के ढाढन तालाब में खुदाई का कार्य नियमानुसार अवैध है। ग्राम पंचायत में यदि किसी प्रकार की बिक्री होती है तो शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत के ओ.एस.आर. के खाते में जमा होनी चाहिये। पता चला है कि किसी कम्पनी को खुदाई का आदेश दिया गया है। यह शासनादेश का खुला उल्लंघन है।
ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ढाढन तालाब में की जा रही खुदाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाय अन्यथा ग्रामसभा सक्षम न्यायालय में जाने को बाध्य होगी।
No comments:
Post a Comment