<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 11, 2025

योग, आसन एवं प्राणायाम से जीवन में अनेक रोगों का निवारण - राम मोहन पाल


बस्ती। इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित योग अभ्यास श्रृंखला के अंतर्गत, प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग के दिशा-निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व पचास दिनों की विशेष श्रृंखला में प्रत्येक रविवार को सुबह 7 से 8 बजे विशिष्ट योगाचार्यों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से योग प्रशिक्षण नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूरे जिले में 10 सिग्नेचर इवेंट योग संगम,योग बंधन,योग पार्क ,योग समावेश,योग प्रभाव,योग कनेक्ट,योग समर्पण,हरित योग,योग महाकुंभ,संयोग योग दिवस को ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर संकल्प योग वैलनेस सेंटर एवं इंडियन योग एसोसिएशन के जिला कोऑर्डिनेटर योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा,"योग केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यदि हम प्रतिदिन योगासन एवं प्राणायाम करें अपने लिए समय दें तो हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी बन सकता है।"
उन्होंने आगे बताया कि योग, प्राणायाम एवं सूक्ष्म व्यायाम अत्यंत आवश्यक हैं,और इस सत्र में शीर्ष आसान, पवनमुक्तासन, मरकट आसान,भुजंगासन तथा जोड़ों एवं गर्दन,कमर दर्द के लिए विशेष योगाभ्यास करवाया गया।
इस कार्यक्रम में वाइस चेयरपर्सन हरिदत्त मिश्रा, नताशा शर्मा, दीप्ति, किरण सिंह, मोनिका शर्मा,योगाचार्यों सन्नो दुबे,सौरभ तुलस्यान, संगीता श्रीवास्तव, नैंसी अग्रहरि,सीमा चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार, सचिव आशीष टंडन, सह-सचिव डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. संतोष कुमार यादव, सजल कुमार, मनोज चतुर्वेदी, राजेश चतुर्वेदी तथा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा जिलों के संयोजक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages