नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विपक्षी नेताओं को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक हुई। सरकार ने इस मुद्दे पर राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता बताई। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने सरकार और सेना के साथ एकजुटता व्यक्त की। वहीं, कांग्रेस सहीत तमाम विपक्षी दल इसको लेकर खुश हैं। इस बीच खबर यह है कि कांग्रेस पार्टी कल देशभर की सभी प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) इकाइयों में श्जय हिंद यात्राश् निकालेगी। इस बात की जानकारी कांग्रेस सूत्रों की ओर से दी गई है।
वहीं, सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा, उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं। कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में हमने सुना कि उन्हें (केंद्र को) क्या कहना था। उन्होंने यह भी कहा कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के कारण कुछ गोपनीय जानकारी साझा नहीं कर सकते। हमने उनसे कहा कि हम सब सरकार के साथ हैं। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारा रुख बिल्कुल साफ है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारतीय सेना और सरकार जो भी कदम उठाती है, हम उसका समर्थन करते हैं। जहां तक सर्वदलीय बैठक का सवाल है, तो बेहतर होता कि प्रधानमंत्री उसमें होते।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा ने पहले कहा कि बैठक में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में हमें जानकारी दी जाएगी। कल जिस तरह से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद मसूद अजहर चिल्लाता हुआ और यह कहता हुआ नजर आया कि वह धमकी भरा प्रेस रिलीज जारी करेगा, उससे पता चलता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर पोषित और पोषित आतंकी संगठनों को बड़ा सबक सिखाया है...मैं दिनेश शर्मा के सर्वाेच्च बलिदान को नमन करता हूं। भारत सरकार और सेना पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
No comments:
Post a Comment