गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 16 मई को गोरखपुर आएंगे। चार दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 19 मई को शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश के राजभवन से मिनट्स जारी हो गया है।
इसके मुताबिक 16 को अपराह्न 3:15 बजे शिव प्रताप शुक्ल गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 17 को अपराह्न 4 बजे खजनी क्षेत्र के भरोहिया गांव निवासी सर्वदेव शुक्ल व रामसावरे शुक्ल के आवास पर जाएंगे। वहां से शाम 5:50 बजे अपने आवास पर वापस आ जाएंगे। रात 8:20 बजे रानीडीहा स्थित वसंत विहार में सुनील सिंह के यहां जाएंगे। वहां से रात 9:10 बजे दिनेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा गोरखपुर क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से रात 9:30 बजे अपने आवास पर आकर रात्रि विश्राम करेंगे। 18 को पूर्वाह्न 10:55 बजे सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर में पूर्व विधायक स्व. अवधेश कुमार श्रीवास्तव स्मृति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। वहां से दोपहर 12:40 बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे। दोपहर 2:45 बजे कुशीनगर के सुकरौली क्षेत्र के पिड़रा घुड़दास निवासी सुभाष चन्द्र पाण्डेय के यहां पहुंचेंगे। अपराह्न 4:15 बजे अंबेडकर चौक स्थित हीलियम लर्निंग सेंटर में एआई सुपर पॉवर्ड लर्निंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वहां से शाम 5:15 बजे अपने आवास पर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 19 मई को सुबह 9:30 बजे शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment