नई दिल्ली। दिल्ली के उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उद्योग नगर की एफ-11 स्थित फैक्टरी में सुबह करीब पांच बजकर 25 मिनट पर हुई। आग को बुझाने के लिए कुल 10 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है और आग को दोबारा भड़कने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि आग कपड़ा फैक्टरी की भंडारण इकाई में लगी।
No comments:
Post a Comment