<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 27, 2025

डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

जिला वृक्षारोपण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि  जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष को कार्ययोजना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में जिन विभागों का कार्ययोजना प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें 01 सप्ताह के अन्दर प्रभागीय कार्यालय, संतकबीरनगर में कार्ययोजना उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अन्य विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उनके द्वारा कराये गये वृक्षारोपण के स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने वृक्षोरापण 2025 में इमारती लकड़ियों के अलावा फलदार एवं हरिशंकरी पौधों (पीपल, पाकड़ व बरगद) के अधिक मात्रा में रोपण हेतु निर्देशित किया।
जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दल्ली द्वारा ओ0ए0 सं0-360/2018 श्रीनाथ शर्मा बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 17.01.2023 के अनुपालन में तैयार कराये गये डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेन्ट प्लान के निरूपण/क्रियान्वयन की आख्या उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने जिन विभागों की सूचना प्राप्त नहीं है उन्हें 01 सप्ताह के अन्दर प्रभागीय कार्यालय, संतकबीरनगर में सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियन्त्रण हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बखिरा झील में गिरने वाले 03 नालों का टैपिंग हेतु नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा को निर्देशित किया गया कि नालों के टैपिंग का कार्य अतिशीघ्र करा लिया जाय। 
बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किये जाने हेतु सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग/आर0डी0एफ0, लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा की गयी।
जिला गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्रों से आनेे वाले नालों/ड्रेन्स के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किये जाने की स्थिति पर समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम आर्द्रभूमि समिति का गठन करने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन डैशबोर्ड जी0डी0पी0एम0एस0 पोर्टल पर समयबद्ध रूप से अपडेट किये जाने वाले 10 थीम व इनसे जुडे इंडीकेटर्स की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभात द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages