कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिलों को निशाना बनाकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का समुचित तरीके से जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बृहस्पतिवार रात नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने उरी के सिलिकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल समेत कई इलाकों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलाबारी से कई मकानों को नुकसान पहुंचा और लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जब मोहरा के पास एक परिवार के तीन सदस्य गोलाबारी से बचने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी कार पर एक गोला गिरने से वे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नरगिस बेगम नामक एक महिला की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को भी उरी सेक्टर की टुरना चौकी, गौहालन और चोटाली पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, ‘‘उरी के चोटाली, टुरना चौकी और गौहालन इलाकों में संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों पर भारी गोलीबारी की।’’ हालांकि, इन क्षेत्रों में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
No comments:
Post a Comment