बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल की मासिक बैठक अध्यक्ष वार्मिक मिराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रोटरी सत्र 2026-27 के लिए अध्यक्ष, सचिव का चुनाव सर्वसम्मत से किया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के लिए लक्ष्मीकांत पाण्डेय सचिव के लिए मुनीरूद्दीन अहमद पर सहमति प्रकट की गई। 14 जून को होने वाले विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर क्लब के द्वारा रक्तदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम तथा सुरक्षित रक्तदान के विषय पर सेवा ब्लड सेंटर बस्ती के साथ मिलकर कार्यक्रम कराया जाएगा। वर्तमान सत्र के अध्यक्ष द्वारा समाज के विभिन्न लोगों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपस्थित रोटेरियन कौशल कुमार पांडे, आगामी अध्यक्ष रोटेरियन मनीष कुमार सिंह, सचिव कलीमुल्लाह खान, वर्तमान अध्यक्ष वामिक मिराज, चार्ट अध्यक्ष मुनीरूद्दीन अहमद, चार्ट सचिव लक्ष्मीकांत पांडे, रोटेरियन त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव, रोटेरियन आशीष ठुकराल, रोटेरियन आशीष वाधवानी उपस्थित रहे।
उपस्थित सदस्यों के द्वारा 2026-27 के लिए चयनित अध्यक्ष और सचिव को सभी ने बधाई दिया।
क्लब के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहे हैं, भविष्य में भी क्लब के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्त की सेवा के साथ आवश्यकता अनुसार विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। उक्त जानकारी चार्ट सचिव लक्ष्मीकांत पांडे के द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment