लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता केे नेतृत्व तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक ओमकार नाथ वर्मा के निर्देशन में लखनऊ मण्डल के गोमतीनगर-गोण्डा जं0 रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर इंटरसिटी, 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 12521 राप्तीसागर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग जॉच अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग जॉच अभियान के दौरान उक्त ट्रेनों पर 73 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों तथा 05 यात्रियों को ट्रेन में गंदगी फैलाने हेतु पकड़ा गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बिना टिकट व अनियमित एवं गंदगी करने वाले यात्रियों से रूपया 27,750/-(सत्ताईस हजार सात सौ पचास रुपया) का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक भी किया गया।
इस जॉच अभियान को सफल बनाने में चेकिंग स्टॉफ व रेल कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment