बस्ती । विश्व रेडक्रास दिवस पर मालवीय रोड स्थित नवयुग मेडिकल सेण्टर में गोष्ठी और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई.एम.ए. अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा रेडक्रास का महत्व पूरी दुनिया जानती है। प्रतिवर्ष 8 मई को रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिन को ‘विश्व रेडक्रॉस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
डा. अनिल ने आगे कहा कि वर्ष 1901 में जीन हेनरी ड्यूनेंट को इसके लिए शांति का सबसे पहला नोबेल पुरस्कार मिला था। हेनरी डयूनेन्ट ने 9 फरवरी 1863 को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में पांच लोगों की कमिटी बनाकर इस संस्था की स्थापना की थी। उसी वर्ष जेनेवा में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, जिसमें 18 देशों ने इस संस्था में हिस्सा लिया, जिसमें रेडक्रॉस सोसायटी को कानूनी रूप प्रदान किया गया। इस संस्था के गठन का उद्देश्य युद्ध और आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ितों की मदद करना है। सोसायटी के चेयरमैन डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि नई कार्यकारणी के गठन के बाद पदाधिकारियों के प्रथम प्रयास में 52 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया था जो अपने आप में एक रिकार्ड है।
उन्होने कहा जिस प्रकार सोसायटी से निरन्तर अच्छे आर्र सामाजिक सोच के लोगों के जुड़ने का क्रम जारी है यह भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि रेडक्रास सोसायटी के बस्ती शाखा उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतर परिणाम देगी। उन्होने स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों को बधाइयां व शुभकामनायें दिया। गोष्ठी का संचालन करते हुये वायस चेयरमैन डा. एलके पाण्डेय ने रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 26 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव रंजीत श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतेन्द्र कुमार दूबे, राजेश कुमार ओझा, डा. नवीन कुमार, डा. अभिजात कुमार, डा. दिव्यजात कुमार, डा. शशि, डा. राशिद, डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सर्वेश पाठक, डा. एमपी सिंह, डा. एमएम सिंह, डा. अश्वनी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
इन्होने किया रक्तदान
समाचार लिखे जाने तक रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से सुधीर दुबे, सुनील, आशुतोष कुमार पाण्डेय, अर्जुन कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, अनिल, श्रद्धा त्रिपाठी, अंजली त्रिपाठी, श्रवण कुमार चौहान, डा. दिव्यमोहन श्रीवास्तव, डा. विवेक कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment