बस्ती। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रादेशिक ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर, सम्मेलन और शैक्षिक कार्यशाला 13 व 14 जून को बस्ती में आयोजित होगा। सम्मेलन में प्रधानाचार्यों के दायित्वों व चुनौतियों के साथ-साथ समस्याओं के समाधान की भावी रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा। यह निर्णय स्काउट भवन में देर शाम तक चली प्रधानाचार्य परिषद की मंडल स्तरीय बैठक में लिया गया।
परिषद के प्रदेश संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने ग्रीष्मकालीन चिन्तन शिविर, सम्मेलन व शैक्षिक कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बस्ती जनपद में पहली बार हो रहे परिषद के इस अति महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर को भी प्रभावी भूमिका निभानी होगी। शिविर मे प्रदेश भर के प्रधानाचार्यों की मौजूदगी में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। प्रदेश महामंत्री डा० रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इस सम्मेलन में होने वाले वैचारिक मंथन से प्रधानाचार्यों की अनेक समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा। इसमें सभी 18 मंडलों के प्रधानाचार्य प्रतिभाग करेंगे। जनपदीय संरक्षक मार्कण्डेय सिंह व डा संजय सिंह व जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल ने कहा कि इस आयोजन से जनपद के प्रधानाचार्यों का उत्साह बढ़ेगा। प्रदेश नेतृत्व ने जनपदीय टीम पर जो भरोसा जताया है उसके अनुरूप बेहतर प्रयास होगा। मंत्री डा हरेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, उपाध्यक्ष डा मनोज सिंह, कृष्णदेव द्विवेदी,मनोज कुमार सिंह,संजय द्विवेदी धर्मेन्द्र कुमार, संयुक्त मंत्री डा प्रमोद उपाध्याय, संरक्षण मंत्री चंद्रमा कौशिक पाण्डेय, सदस्य कार्यकारिणी अरुण मिश्रा,वीरेंद्र सिंह व कौशलेंद्र मिश्र ने कहा कि सम्मेलन की शानदार सफलता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप मिश्रा, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी, मंत्री व प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश द्विवेदी,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री शेष नारायण पाण्डेय, संयुक्त मंत्री जयराम यादव, संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष राजदेव त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष डा राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से संगठन की गतिशीलता बढ़ती है।
टीम भावना से तैयारी करके जोरदार सम्मेलन कराया जाएगा। बैठक में डा बृजेश पासवान, कृष्ण विजय, आज्ञाराम चौधरी, विनय तिवारी ,रामप्रीत यादव, सर्वेन्द्र नारायण द्विवेदी, सतीश रंजन सिंह, दिनेश चंद्र वर्मा, राजित राम वर्मा, संतोष पाण्डेय, विजय कुमार, सुधीर कुमार ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment