<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 22, 2025

सरदार सेना ने डीआईजी से किया प्रभावी कार्रवाई की मांग

बस्ती। नर्सिंग होम में टाइल्स लगवाने वाले ठेकेदार गोविन्द निषाद ने जब मजदूरी मांगी तो उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया। पुलिस में भी जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी के साथ डीआईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाया। डीआईजी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

डीआईजी को मंगलवार को  दिये पत्र में कहा गया है कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मूडाडीहा निवासी गोविन्द निषाद ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा निवासी अमरनाथ सिंह से उनके संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बडगो में बनवाये जा रहे नर्सिंग होम में टाइल्स लगवाने का ठेका लिया। उनके नर्सिंग होम में लगभग 5 लाख रूपये का टाइल्स लगाने का कार्य कराया। पैसा मांगने पर अमरनाथ सिंह टाल मटोल करते रहे। गत 20 अप्रैल 2025 को जब गोविन्द निषाद ने पैंसा मांगा तो अमरनाथ सिंह, उनके पुत्र अमित सिंह, नर्सिंग होम के तीन कर्मचारियांें ने मिलकर उसे लोहे के राड, लात घूसों से मारा पीटा इससे वह बेहोश हो गया। होश में आने पर उसने संतकबीर नगर जनपद के कोतवाली खलीलाबाद में घटना की सूचना दिया। पुलिस ने उसकी तहरीर लेने से इंकार कर दिया। कहा कि वह बड़े आदमी है और उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हो पायेगा। डीआईजी  से समूचे मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने और बकाया धन दिलाने की मांग किया गया है।
डीआईजी को ज्ञापन देने वालों में संदीप कुमार निषाद, अंकुर निषाद, गोविन्द कुमार, अनव, साधु शरन, सुमिरन, राम अशीष, अक्षय कुमार, सूरज, राहुल, शिवपाल, मुकेश, पतिराम निषाद, बलिराम, प्रदीप कुमार के साथ ही सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 
 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages