बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के बैडारी मुस्तहक निवासी दिनेश कुमार यादव पुत्र रामशंकर ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में दिनेश कुमार यादव ने कहा है कि 29 अप्रैल की रात्रि में उसके पड़ोसी बलिराम तिवारी पुत्र रामदत्त, बृजेश पुत्र बलिराम, नौगनाथ पुत्र बलिराम, बलिराम की पत्नी उकीर्ति, पुत्री बलिराम भौगनाथ की पत्नी आयुषी आदि ने असलहे की नोक पर उसकी दीवाल को गिरा दिया। चौकी इन्चार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय को घटना की सूचना दी गई किन्तु स्थानीय पुलिस के स्तर पर उसे कोई न्याय नहीं मिला।
बैडारी मुस्तहक निवासी दिनेश कुमार यादव ने एसपी से मांग किया है कि दोषियों के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के साथ उसे न्याय दिलाया जाय और उसके मकान का निर्माण होने दिया जाय।
No comments:
Post a Comment