बस्ती। सोमवार को विकास खंड कप्तानगंज के बुद्ध चेतना स्थल गौरा में डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शोभायात्रा के दौरान पूरा हाईवे "जय भीम-जय संविधान” के नारों से गूंज उठा। भारत रत्न, संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के योद्धा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम और ऐतिहासिक जोश के साथ मनाई। समारोह में बाबा साहेब को समर्पित ओजश्स्वी तेजस्श्वी गीत, नाटक ने आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सबको मिलकर बाबा साहब के संकल्पों को साकार करने के लिये एकजुट होना होगा यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि बाबा साहब जिन मूल्यों के लिये आजीवन संघर्ष किया वह चुनौतियां अभी कम नहीं हुई है।
वरिष्ठ शिक्षक शिवपूजन आर्य ने कहा हमें जाति ऊँच नीच की भावना छोड़कर पूरे एकजुटता के साथ भारतीय बन कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए, जिससे वैज्ञानिक समाज का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं. महातम जी ने कहा बाबा साहेब न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, विचारक और शिक्षा के प्रतीक भी थे। उन्हाेंने महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाया।
इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बाबा साहेब से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिये। उनकी जो विचारधारा देश के गरीबों, दलितों, वंचित वर्ग लोगों के प्रति थी, हम उनसे यह सीख लेते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान नगर पंचायत कप्तानगंज अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चौधरीजी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. संजीव कुमार, झिनकान, ओंकारनाथ, अतर सिंह, दीपक चन्द्र आशुतोष शंभू नाथ, दौलत राम चौधरी, मायाराम, महेश आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment