बस्ती। सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियंस के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिवस न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर जनौस, एडवा ,किसानों के संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मनाया गया।
बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सीटू नेता,योजना श्रमिकों की यूनियन की इंचार्ज कामरेड बीना गुप्ता ने संगोष्ठी का उदघाटन ,बाबा साहब के मजदूरों और महिलाओं के प्रति विचारों को रेखांकित करते हुए संविधान के निर्माण में उनके योगदान को विस्तार से रखते हुए संविधान ,लोकतंत्र को मजबूत करने का आवाहन किया। उन्होंने सीटू के नेतृत्व में 21 अप्रैल को लखनऊ रैली में आशा,रसोइया,आंगन वाड़ी कर्मियों की भागीदारी की अपील किया।मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड के के तिवारी ने विश्वास दिलाया कि बस्ती मंडल से अच्छी संख्या भागीदारी करेगी।माकपा के जिला सचिव शेष्मणि ने बाबा साहब के समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की स्थापना को भारत की एकता अखंडता के लिए आवश्यक बताया। जनौस के जिला अध्यक्ष शिवचरण निषाद,मंत्री नवनीत यादव ,पूनम,मिड डे मील के विजय नाथ तिवारी ,राम निरख यादव ,एडवा की अनीता आदि ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संगोष्ठी को संबोधित किया।
संगोष्ठी में भागीदारी करने वाले प्रमुख लोगो में नीलम,सोना, साधू, हीरालाल, अंजू देवी, आशा देवी, नेहा, सिकंदर, दुर्गावती,पार्वती, रेनू, अनुपमा, मीरादेवी, रुखसाना आदि शामिल रही।
No comments:
Post a Comment