चित्रांश क्लब की पहल पर नगर पालिका लगायेगी 10 नये वाटर कूलर
बस्ती । बुधवार को चित्रांश क्लब अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, भाजपा नेता अकुंर वर्मा से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट किया। मांग किया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुये शहर में पुराने वाटर कूलरों की मरम्मत कराकर नये वाटर कूलर स्थापित कराये जांय। इसके साथ ही जीवन दायिनी कुंआनोें के अमहट घाट पर स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण के लिये प्रभावी कदम उठाये जांय।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र 10 नये वाटर कूलर लगवा दिये जायेंगे और अमहट घाट पर स्वच्छता के विशेष स्थायी व्यवस्था करायी जायेगी।
प्रतिनिधि मण्डल में चित्रांश क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, डा. कृष्ण कुमार प्रजापति, अनिल कुमार पाण्डेय, डा. मुनौव्वर हुसेन, शेषनरायन गुप्ता, उमंग शुक्ला, अयाजुर्ररहमान, पंकज पाण्डेय के साथ ही चित्रांश क्लब के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment