गोरखपुर। आई०सी०एस०ई० परीक्षा के घोषित परिणाम में अपेक्स पब्लिक स्कूल गोरखपुर के सत प्रतिशत बच्चों ने पास किया है तथा 94 प्रतिशत अंकों के साथ फलक नाज ने विद्यालय टॉप करके स्कूल तथा परिवार। का मान बढ़ाया है।
आज जैसे ही बोर्ड का रिजल्ट आया सभी विद्यार्थियों सहित पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई फलक नाज के अलावा बारहवीं के आकाश निषाद 90.25 प्रतिशत हाईस्कूल के मोहितरौनियार 91,साकिब अहमद 90.2 प्रतिशत, सृष्टि यादव 89.6 प्रतिशत तथा तेजस कुमार 88 प्रतिशत व आकाश कुमार वर्मा 87 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं अपने परिवारजन का नाम बढ़ाया है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सुधा त्रिपाठी, प्रिंसिपल रेखा श्रीवास्तव मैं सभी उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment