बस्ती। बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार होली चित्रांश क्लब बस्ती के अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेलवाडांड़ी, में जरूरतमंद बच्चों के साथ पिचकारी रंग अबीर, गुलाल, टोपी, मिठाई, आदि बांट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के रंगों में घुली समृद्ध की चमक बच्चों को विविध रंगों में सराबोर कर दिया।
पूर्व अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव एवं महामंत्री उमंग शुक्ला ने कहा की बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश होलीपर्व से हम सभी मिलता है । बच्चों के साथ क्लब के रणदीप माथुर ,मुजीब अंसारी सहित तमाम बच्चों ने होली खेल मस्ती किया।
No comments:
Post a Comment