बस्ती। मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त मंदिर धर्मशाला पर खिचड़ी भोज के आयोजन को लेकर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। कायस्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव ने मकर संक्रांति के बारे में बताया कि हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने असुरों का अंत कर उनके सिरों को मंदार पर्वत में दबा कर युद्ध समाप्ति की घोषणा की थी इसलिए इस मकर संक्रांति का दिन को बुराइयों और नकारात्मकता को समाप्त करने का दिन भी मानते है।यह भी माना जाता है कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्वयं उनके घर जाते है और शनि मकर राशि के स्वामी है इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है पवित्र गंगा नदी का भी इसी दिन धरती पर अवतरण हुआ था इसलिए भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता हैं।।पौष मास में जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है और सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। यह एक मात्र ऐसा त्योहार है जिसे संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है । अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग नामों से मनाया जाता है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दिन में 12 बजे से सभी भक्तो को प्रसाद ग्रहण करने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव , अधिवक्ता राहुल श्रीवास्तव, दुर्गेन्द्र बहादुर, दुर्गेश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अमर सोनी आदि मौजूद रहे ।

No comments:
Post a Comment