<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 25, 2024

डीएम ने जिला पोषण समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ई-कवच पोर्टल पर सैम बच्चों की फीडिंग समय से करायी जाय। बैठक में उन्होने पाया कि ई-कवच पोर्टल पर एएनएम व सीएचओ के माध्यम से चिन्हित सैम बच्चों की फीडिंग करायी जा रही है। वर्तमान में 2013 बच्चें सैम चिन्हित किए गये है, जिसमें 1955 बच्चें सामुदायिक प्रबंधन के पाये गये, जिसमें 1309 बच्चों को दवा उपलब्ध करायी गयी। इसके अतिरिक्त 58 बच्चें संदर्भन हेतु चिन्हित हुए है, जिसके सापेक्ष 13 बच्चों का संदर्भन हुआ है।

वजन मशीन, स्टेडियों मीटर, इन्फेन्टो मीटर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि खराब पड़ी मशीनों की आपूर्तिकर्ता फर्म से सम्पर्क कर सही कराने एवं बदले की कार्यवाही करायी जाय। बैठक में उन्होने पाया कि वर्तमान में कुल 5 परियोजनाओं की वजन मशीन की मरम्मत करायी जा चुकी है। उन्होने कहा कि हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत नॉन कोलोकेटेड केन्द्रों पर ईधन/बर्तन की उपलब्धता ग्राम निधि से करायी जाय।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि  परियोजना कार्यालय भवन निर्माण हेतु कुल 15 परियोजनाए है, जिसमें निर्मित विभागीय भवन 6 पूर्ण है। निर्माणाधीन विभागीय भवन 5 फीनिसिंग स्तर पर है। बैठक में अवगत कराया गया कि आगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराया गया था, जो कमिया मिली है संबधित के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी आर.एस. दुबे, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी अनूप तिवारी,  समस्त बीडीओ व सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages