लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आगामी 15 अगस्त 2024 को पूरा देश आजादी की 77 वीं वर्षगांठ मनायेगा। इस अवसर पर स्वाधीनता संग्राम में अमर शहीदों के बलिदान के सम्मान में हर घर पर तिरंगा लहराने का अभियान चलाया जा रहा है। ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सभी रेलकर्मी अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरायेंगे। रेल प्रशासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के महत्व से यात्रियों को अवगत कराया जायेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में टी.वी. स्क्रीन, डिस्पले बोर्ड एवं उद्घोषणा प्रणाली आदि के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक किया जायेगा।
पूर्वाेत्तर रेलवे पर अधिकारी एवं कर्मचारी ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में सहभागिता दर्ज कर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इस दौरान सभी लोगों को www.harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment