- अपने-अपने क्षेत्र में मील के पत्थर साबित होंगे डॉक्टर मनीष मोहन व इंजीनियर संजीत कुमार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
गोरखपुर। अखिल भारतीय जन जागरण फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा विज्ञान भवन के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह सिंह बघेल द्वारा उत्तर भारतीय गौरव सम्मान, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किए व्यक्तियों का सम्मान किया, जिसमें पूर्वांचल के ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष मोहन व प्रख्यात उद्यमी, बिल्डर व समाजसेवी इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव को अपने कर कमल द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री गिरिराज सिंह ने दोनों जनों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह अपने क्षेत्र में आकाश की ऊंचाइयों तक सफलता प्राप्त करें और राष्ट्र समाज व परिवार का खूब नाम रोशन करें।
विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि दोनों महान विभूति ई. संजीत और डा. मनीष मोहन भारत के गौरव है, इन्हें अभी राष्ट्र, समाज व परिवार की खूब सेवा देनी है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन प्रमुख प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया । समारोह का सफल संचालन महासचिव अनिल मिश्रा ने किया।
समारोह के अंत में डा. मनीष मोहन व ई संजीत कुमार ने फाउंडेशन परिवार, अतिथिगण व उपस्थित जनों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment