बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रहमान सिद्दीकी, मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिलाध्यक्ष अजय यादव, युवजन सभा जिलाध्यक्ष विपिन त्रिपाठी के संयोजन में देईसाड़ बाजार में सदस्यता अभियान चलाया गया। पांचवे दिन 200 से अधिक सदस्य बनाये गये। सपा के फ्रन्टल संगठनों का चरणबद्ध ढंग से कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेगा।
सपा के वरिष्ठ नेता सुरेश यादव, चन्द्रिका यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल सिंह, राष्ट्रीय सचिव प्रेम चंद्र सोनी,विजय बहादुर वर्मा आदि ने सदस्यता अभियान में हिस्सा लेते हुये कहा कि फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी सपा के नीति और कार्यक्रमोें से लोगो को जोड़े। वक्ताओं ने कहा कि समाज में राजनीतिक, सामाजिक परिवर्तन का दायित्व युवाओं के कंधे पर है। कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगोष्ठी, पीडीए पौधरोपण के साथ ही जो कार्यक्रम दिये गये हैं उसे पूरी तन्मयता से पूरा किया जाय। युवाओें को छात्र संघ बहाली के लिये रचनात्मक आन्दोलन के साथ ही पेपर लीक, मंहगी होती शिक्षा आदि के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।
सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से देवनाथ यादव ,अमर अग्रहरी, विंद्रेश चौधरी, बब्लू चौधरी, नितेश चौधरी, दीनानाथ यादव, मुकेश यादव, काजल सोनी, रौनक उपाध्याय के साथ ही फ्रन्टल संगठनों के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment