बस्ती। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत खेल विभाग द्वारा ओपेन वर्ग महिला एवं पुरूष 5 किमी. मिनी मैराथन रेस का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए क्रिडाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि मिनी मैराथन रेस के अन्तर्गत समस्त प्रतिभागियों को स्टेडियम में प्रातः 5.30 बजे एकत्रित होना होगा। उन्होने बताया कि समस्त धावक प्रतिभागी शास्त्री चौराहे पर रेस के प्रारम्भिक स्थल पर खड़े होंगे, रेस प्रारम्भ के पष्चात कम्पनी बाग चौराहे से बाये मुड़कर, फौव्वारा चौराहे से दाहिने मुड़कर, रौता चौराहे से वापस मुड़कर पुनः फुव्वारा चौराहा होते हुए वी-मार्ट के सामने से तहसील गेट पर सम्पन्न होंगा।
उन्होने बताया कि उक्त रेस ओपेन वर्ग की है, रेस में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण कराना होगा एवं प्रतियोगिता में खेल किट में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। आयोजक को यह अधिकार होगा कि किसी भी विवाद की दषा में वह समिति के माध्यम से निर्णय लें। उन्होने बताया कि प्रोटेस्ट की दषा में रू0 500 प्रोटेस्ट फीस होगी, प्रोटेस्ट सही पाये जाने पर धनराषि वापस कर दी जायेंगी अन्यथा की दषा में प्रोटेस्ट राषि वापस नही की जायेंगी। उन्होने बताया कि विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment