<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 8, 2024

डीएम लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में विविध कार्यो की हुई समीक्षा

बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में विविध कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्टेªट सभागार में किया। उन्होने उप निदेशक (निर्माण मण्डी समिति) को निर्देश दिया कि स्ट्रांगरूम से संबंधित जो निर्देश पूर्व में दिये गये थें, उसको समय से पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि अधिकारी-कर्मचारी गाड़ी पार्किंग, पोलिग पार्टी बस, स्ट्रांगरूम परिसर में प्रवेश और निकास का द्वार अलग-अलग होंगा।


उन्होने कार्मिको के टेªनिंग सेण्टर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसान डिग्री कालेज में चिन्हित 22 कमरों का रंगाई-पुताई का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाय। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 10 अप्रैल को स्ट्रांगरूम मण्डी समिति तथा टेªनिंग सेण्टर किसान डिग्री कालेज का निरीक्षण किया जायेंगा। उन्होने टेªनिंग के लिए उपयोग की जाने वाली ईवीएम की संख्या की जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल से चाही है, जिससे राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम को कार्मिको के प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेंगा। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि टेªनिंग प्राप्त करने के दौरान किसी भी टेªनिंग प्राप्त कर्ता द्वारा मोबाइल का उपयोग नही किया जायेंगा।

परियोजना निदेशक/नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट को निर्देशित किया कि पोस्टल बैलेट मतदान से संबंधित समस्त कार्य समय से पूर्ण कराये और निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त बूथों का स्थलीय निरीक्षण फिर से कर लिया जाय, जिससे जो भी वहॉ कमिया है उसको ससमय पूर्ण कराया जा सकें। लाइसेंस शस्त्र की समीक्षा करते हुए संबंधित को निर्देश दिया कि जिनको छूट मिली है उनके अलावा अगर किसी व्यक्ति द्वारा अभी तक शस्त्र लाइसेंस नही जमा किया गया है तो उसके निरस्तीकरण की पत्रावली प्रस्तुत की जाय।

 बैठक में सीडीओ/कार्मिक/प्रशिक्षण प्रभारी जयदेव सीएस, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, पीडी राजेश झा, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप निदेशक (निर्माण मण्डी), ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम रूधौली/एआरओ कप्तानगंज शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी/एआरओ हर्रैया विनोद पाण्डेय, उप जिलाधिकारी/एआरओ बस्ती शत्रुध्न पाठक, उप जिलाधिकारी/एआरओ भानपुर आशुतोष तिवारी, एआरओ महादेवा सत्येन्द्र कुमार सिंह, बीएसए अनूप तिवारी, डीआईओ एनआईसी आलोक मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, मण्डी सचिव, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगण  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages