बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्रीय जनपदों के केन्द्रीय पुलिस कैंटीन ,आरओ प्लांट और गैस एजेंसी शाखा के अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनों जनपदों के केन्द्रीय पुलिस कैंटीन ,आरओ प्लांट और गैस एजेंसी शाखा के प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा केन्द्रीय कैंटीन के सामानों की बिक्री बढाने, गुणवत्तापूर्ण सामान रखने, कैन्टीन के पुराने सामान की भी सरकारी खरीदारी कराने, पुराने सामानों को प्राइवेट कैन्टीन में भी रखवाकर बेचवाने जिससे तीन महीने से ज्यादा पुराने सामान कैन्टीन में न बचने पाये तथा जनपद बस्ती में गैस कनेक्शन अत्यन्त कम होने पर महोदय द्वारा आपत्ति व्यक्त की गयी तथा इसकी संख्या बढाने के साथ ही साथ सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था कराने व पुलिस लाइन/थानों को स्वच्छ रखने,आरओ प्लांट का कैन्डिल परिवर्तन व केमिकल से सफाई समयान्तर्गत कराने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने व पानी की खपत बढाने , तीनों शाखा से लाभांशों को बढाने व व्यापारिक दृष्टिकोण से कार्य कर प्राइवेट फन्ड बढाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे भविष्य में पुलिस कल्याण हेतु कार्य कराया जा सके । गोष्ठी के दौरान तीनों जिलों के प्रतिसार निरीक्षक ,केन्द्रीय पुलिस कैंटीन ,आरओ प्लांट और गैस एजेंसी शाखा के कर्मचारीगण तथा रेंज कार्यालय के निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव व निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे ।
बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्रीय जनपदों के केन्द्रीय पुलिस कैंटीन ,आरओ प्लांट और गैस एजेंसी शाखा के अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनों जनपदों के केन्द्रीय पुलिस कैंटीन ,आरओ प्लांट और गैस एजेंसी शाखा के प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा केन्द्रीय कैंटीन के सामानों की बिक्री बढाने, गुणवत्तापूर्ण सामान रखने, कैन्टीन के पुराने सामान की भी सरकारी खरीदारी कराने, पुराने सामानों को प्राइवेट कैन्टीन में भी रखवाकर बेचवाने जिससे तीन महीने से ज्यादा पुराने सामान कैन्टीन में न बचने पाये तथा जनपद बस्ती में गैस कनेक्शन अत्यन्त कम होने पर महोदय द्वारा आपत्ति व्यक्त की गयी तथा इसकी संख्या बढाने के साथ ही साथ सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था कराने व पुलिस लाइन/थानों को स्वच्छ रखने,आरओ प्लांट का कैन्डिल परिवर्तन व केमिकल से सफाई समयान्तर्गत कराने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने व पानी की खपत बढाने , तीनों शाखा से लाभांशों को बढाने व व्यापारिक दृष्टिकोण से कार्य कर प्राइवेट फन्ड बढाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे भविष्य में पुलिस कल्याण हेतु कार्य कराया जा सके । गोष्ठी के दौरान तीनों जिलों के प्रतिसार निरीक्षक ,केन्द्रीय पुलिस कैंटीन ,आरओ प्लांट और गैस एजेंसी शाखा के कर्मचारीगण तथा रेंज कार्यालय के निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव व निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment