बस्ती। सशक्त महिला से ही सशक्त समाज की स्थापना होती है उक्त बाते खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार सिंह ने सदभावना संस्थान द्वारा आयोजित महिला अधिकार सम्मलेन में कही और इनके द्वारा महिलाओ को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
जनपद बस्ती के सदर विकासखंड के ओम ज्ञानोदय विद्या पीठ इंटर कालेज मेडिकल कालेज रामपुर रोड परसाडफाली के प्रांगण में सदभावना ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तत्वाधान में आजाद नारी महासंघ द्वारा 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण पखवाडा जागरूकता के बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिला सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आदित्य कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी बस्ती सदर एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी बीना जी एवं, विशिष्ट अतिथि सी डी पी वो दिलीप कुमार , मिथलेश कुमार चौकी इंचार्ज, पुष्पलता पाण्डेय द्वारा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का बैज लगाकर एवं माल्यार्पण उनका स्वागत किया गया। नारी संघ की अगुवा श्रीमती रंजना नें स्वागत गीत प्रस्तुत करके मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात संस्थान के अध्यक्ष डी एस सिंह के द्वारा विस्तार से कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में बताया गया । इनके द्वारा ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के लक्ष्य उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही संगठन क्यों जरुरी है और इस दिवस के इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया इनके द्वारा बताया गया की आज के युग में महिलाओ को आगे आने देने का अवसर देना चाहिए और यह कार्य हमे अपने घर से ही शुरू करना चाहिए जिससे की बदलाव की सिर्फ बाते न हो बल्कि जमीन पर इसका असर दिखे इसी के साथ महिलाओ को अपने हक और अधिकार के प्रति सजग और जानकार होने के साथ ही इसे लेने के लिए तैयार रहने के लिए बताया गया की कोई भी व्यक्ति इनके हक अधिकार का हनन न कर सके ।
बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह नें महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया की जब हमारी महिलाओ को शिक्षा का ज्ञान होगा तो वें किसी भी योजना की जानकारी बहुत आसानी से पढ़ कर अपनी जानकारी बढ़ा सकती है इसलिए महिलाओ को शिक्षित होना बहुत जरुरी है । और ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को घर से बाहर निकलकर अपने हक अधिकार की आवाज उठाना होगा तभी जाकर महिलाये सशक्त हो सकती है।
चौकी इंचार्ज मिथलेश कुमार नें महिलाओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि यदि घर को कोई सुंदर और खुशहाल बना सकता है तो वह एक महिला ही कर सकती है ।
सी डी पी ओ दिलीप नें भविष्य में महिलाओ को दिन प्रतिदिन नई बुलंदियों कि उचाईयो को छूने का मरम भी बताया। इन्होने गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों व कुपोषित बच्चों के पोषण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया ।

No comments:
Post a Comment