महादेवा (बस्ती)। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरियार निवासी अंकुर अग्रहरि 24 वषीय पुत्र प्रहलाद अग्रहरि सरयू नदी में नौरहनी घाट पर अपने दोस्तों के साथ सुबह रविवार को स्नान करते समय अंकुर अग्रहरि का पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। अंकुर को डूबता देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया जब तक लोग अंकुर के पास लोग पहुंचते तब तक अंकुर नदी के धारा में समा गया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कलवारी और लालगंज पुलिस को दी कलवारी पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से अंकुर अग्रहरि का शव नदी से बाहर निकला तब तक अंकुर अग्रहरि की मौत हो गई। अंकुर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था वह लालगंज थाना क्षेत्र के रौतापार बाजार में किराने की दुकान चलाता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

No comments:
Post a Comment