<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 18, 2024

प्रशिक्षण पूरा किए लोगों को किया गया पुरस्कृत


बस्ती। स्थानीय मिश्रौलिया स्टेट स्थित के पी एस ग्रुप आफ इ़स्टीट्यूशंस में युवाओं को तकनीक से जोड़ने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पिछड़ा वर्ग के युवक - युवतियों को  नि:शुल्क  कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को ओ लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर आयोजित बधाई समारोह में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डी एन एन आई  टी सिद्धार्थनगर के निदेशक अमित   त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि  माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया  । कार्यक्रम के अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य युवाओं को तकनीकी के क्षेत्र में  दक्ष बनाना है और उससे जोडने का है। आज  भारत चांद पर पहुँच कर एक वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया है यह युवाओं की दक्षता का प्रतिफल ही है।। सरकार द्वारा  युवाओं को सूचना तकनीक के क्षेत्र से जोड़ने के  लिए नि:शुल्क  स्मार्ट फ़ोन वितरण, सी सी सी और ओ लेेवल जैसे रोजगारपरक  पाठ्यक्रमों का नि:शुल्क प्रशिक्षण, सभी  वर्ग की छात्राओं  को स्कालरशिप  योजना के अन्तर्गत रोजगार परक शिक्षा की योजनाए संचालित की जा  रही है  । आज के युवाओं को तकनीकी के  क्षेत्र में भविष्य के बनाने की असीम संभावनाएं  है और देश विदेश में रोजगार सृजन करने वाला सेक्टर आई टी का   क्षेत्र ही है।  विशिष्ट अतिथि साफ्टेेक इंस्टीट्यूट  आफ टेक्निकल ऐजुकेशन के निदेशक   बृजेश मिश्रा  ने सरकार के तकनीकी के क्षेत्र में किए जा  रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए  कहा कि आज  विश्व में सर्वाधिक आई टी  सेक्टर से जुड़े लोगों की संख्या भारतीयों की है हमे अपने को तकनीकी का सही प्रयोग और अपडेट की आवश्यकता मे  निरंतरता होनी चाहिए। के पी एस के छात्र छात्राओं का प्रथम प्रयास में  तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा में बेहतर परिणाम  आई टी समाज में नया कीर्तिमान स्थापित करने का अवसर है। के पी एस ग्रुप के डायरेक्टर डा अजीत प्रताप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए हुए कहा कि प्रतिभा  किसी क्षेत्र विशेष की मोहताज नहीं होती जीवन में  हर क्षण  एक  चुनौती है और चुनौतियां हमे   स्वयं को सिद्ध करने का अवसर प्रदान करती है   कार्यक्रम का नियोजन प्रबंधन व संचालन ग्रीन वैैली एकेडमी की प्रधानाचार्य संध्या  सिंह  ने किया।इंस्टीट्यूट द्वारा  सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से महिमा,  खुशबू, सीमा वर्मा, दीपक विश्वकर्मा, धर्मदीप, आकांक्षा पटेल, करिश्मा, सरिता, ज्योति, सविता, सैफ, शीलम पटेल, दीपक शर्मा, रवि, प्रवीण यादव,प्रिया, आकाश, मनोरमा,शिवहर्ष, मीनाक्षी, प्रतिक्षा, राहुल, शिवांश आदि का  योगदान  रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages