<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 16, 2024

एनपीएस घोटाले से नाराज शिक्षकों ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

 - 31 मार्च तक समस्याओं का समाधान ना होने पर दी धरने की चेतावनी

संतकबीरनगर। एनपीएस घोटाले से नाराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया और जिला विद्यालय निरीक्षक अनुपस्थित में प्रभारी निशा यादव को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि 31 मार्च तक समस्याओं का समाधन नही हुआ तो अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया।
            धरने का नेतृत्व कर रहे प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि जनपद के शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एनपीएस अंशदान की कटौती की जा रही है किंतु अप्रैल 2023 से अद्यतन एनपीएस अंशदान प्रान एकाउंट में प्रदर्शित नही कर रहा है। माह जून 2016 व माह मई 2018 की कटौती कर्मचारियों के प्रान एकाउंट में प्रदर्शित नहीं हो रहा है।
              जनपद के अनेक शिक्षकों के वेतन अवशेष, डीए, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति आदि का एरियर बकाया है, जिसकी समीक्षा करके भुगतान कराया जाय। अनेक विद्यालयों के शिक्षकों को अभी तक फरवरी माह का वेतन नही मिल पाया है, जिसका तुरंत भुगतान कराया जाय।
               जनपद में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले सभी प्रधनाचार्यों, प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के पेंशन, जीपीएफ व सामूहिक जीवन बीमा के प्रकरणों का निस्तारण कराया जाय। विवाद से बचने के लिए जनपद के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वरिष्ठता सूची 31 मार्च के पूर्व जारी किया जाय। शिक्षकों के स्थानांतरण से संबंधित लंबित पत्रावालियों का त्वरित निस्तारण कराया जाय।
            अनेक शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नही हो पाता है, जिसकी समीक्षा करके भुगतान सुनिश्चित कराया जाय।
       इस दौरान मोहिबुल्ला ह खान, विजय यादव, जय प्रकाश , सुरेंद्र कुमार, अफजल खान, कमर आलम, पुनीत कुमार त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, विंध्याचल सिंह, शिवजीत कुशवाहा, जय हिंद, अरशद जलाल, फिरोज अहमद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages