<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 13, 2024

भाजपा ने हर विधानसभा में खोला चुनाव कार्यालय


बस्ती। भारतीय जनता पार्टी बस्ती ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का विधिवत आगाज कर दिया है। बुधवार को बस्ती में लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभावार चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। भाजपा के क्लस्टर प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, लोकसभा प्रभारी सेतभान राय व लोकसभा संयोजक केडी चौधरी द्वारा इस शुभ काम को किया गया।

जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि लोकसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पहले हो चूका है वैदिक मंत्रोच्चार तथा हवन पूजन के साथ लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा का विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चार विधानसभा क्षेत्रो विधानसभा हर्रैया में हर्रैया कस्बे में, कप्तानगंज में कप्तानगंज हाइवे पर, महादेवा में गायघाट, रुधौली में पावर हाउस के सामने रुधौली में चुनाव कार्यालय बनाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव कार्यालय खोला गया।
इस अवसर पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष है तथा भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम सभी कार्यकर्ताओं को बस्ती में भाजपा की जीत के लिए कार्य करना है। भाजपा व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश इस मंत्र पर चलती हैं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि देश में विपक्ष अपनी पहचान तथा विश्वसनीयता खो चुका है, विपक्ष कहीं नजर नहीं आता है प्रदेश में भी इस बार फिर से कमल खिलेगा ऐसा उन्हें विश्वास है। कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं कमल निशान ही हमारा प्रत्याशी है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझ कर चुनाव लड़ता है। उन्होंहने कहा कि भाजपा में प्रत्याशी नहीं, पार्टी चुनाव लड़ती है। व्यक्ति विशेष नहीं कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही चुनाव लड़े जाते हैं। बस्ती में भाजपा की जीत के लिए कार्य करना है। आज से चुनावी लड़ाई शुरू हो गई है सभी कार्यकर्ता उसके लिए कमर कस लें।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा बड़ी जीत प्राप्त करेगी। सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आम जनता में उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटीयों तथा केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं के चलते केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना निश्चित है।
लोकसभा चुनाव प्रभारी सेतभान राय ने कहा कि घर-घर संपर्क को और सघन किया जाए।
इस मौके पर पूर्व विधायक रवि सोनकर राजेश पाल चौधरी, कुँवर आनन्द सिंह, यशकांत सिंह, सुखराम गौड़, आनन्द सिंह कलहंस, राकेश शर्मा, राजेंद्र गौड़ विनोद शुक्ल, विनोद सिंह, अनिल दुबे, पिन्टू तिवारी, रवि तिवारी, श्रुति कुमार अग्रहरी, राना दिनेश प्रताप सिंह, रघुनाथ सिंह, सुनील सिंह, ई0अरविंद पाल, जगदीश शुक्ल, राना नागेश प्रताप सिंह, सुजीत सोनी, दुष्यंत सिंह, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक निषाद, नितेश शर्मा सहित बड़ी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages