<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 18, 2024

1 करोड़ की बाजार कीमत की अफीम बरामद, दो गिरफ्ता


बस्ती। नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थो को प्राप्त कर लखनऊ तथा आस पास की जगहो पर बेचने का काम करने वाले दो अभियुक्तों को एसओजी टीम बस्ती व थाना कोतवाली व एटीएस यूनिट गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही से कुल 08 किलो 290 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रूपये है तथा तस्करी में प्रयुक्त एक  सेन्ट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसओजी टीम बस्ती व थाना कोतवाली व एटीएस यूनिट गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ तथा तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन सेन्ट्रो कार के साथ दो अभियुक्तों मुकेश कुमार कुशवाहा पुत्र जगरनाथ महतो निवासी ग्राम नीलपरसा निकट सिकटा बाजार थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र 33 वर्ष और दीपेंद्र प्रसाद पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी धनहर देउली थाना रामगढवा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दूबे व एस0ओ0जी0 टीम उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु कंपनी बाग चौराहे पर मौजूद थे कि फील्ड यूनिट एटीएस गोरखपुर द्वारा सूचना दिया गया कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार नम्बर बीआर 22 एजे 6301 जो गोरखपुर होते हुए लखनऊ की तरफ जा रही है, जिसमें मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली व एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा 02 टीमें बनाकर बड़ेवन सर्विस मोड़ से टोल प्लाजा के बीच गाढ़ाबन्दी कर एटीएस गोरखपुर की मदद से घेर कर सेंट्रो कार नम्बर बीआर 22 एजे 6301 को समय 20.55 बजे पकड़ लिया गया तथा कार में बैठे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम व कुल 18053 रुपये नकद बरामद किया गया। 

उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली बस्ती में मु0अ0सं0 109/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही  की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages