<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 23, 2024

demo-image

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर स्कूली बच्चों ने बनाया मानव श्रंखला

- मण्डलायुक्त ने दी बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी

बस्ती। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जनपद में पूर्वान्ह 11ः00 बजे राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बस्ती के प्रांगण में मानव श्रंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज बस्ती, राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज बस्ती, बेगम खैर ब्वायज इण्टर कालेज बस्ती, सक्सेरिया इण्टर कालेज, पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कालेज, पाण्डेय ब्वायज इण्टर कालेज, एस0आर0इण्टर कालेज के लगभग 5000 छात्र/छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला का निर्माण किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश सिंह आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आर0के0 भारद्वाज, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती-परिक्षेत्र, बस्ती उपस्थित रहे। 

IMG-20240123-WA0012

IMG-20240123-WA0014

मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जानकारी देते हुए निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट के वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चालक को बिना सीटबेल्ट लगाये वाहन न चलाने, कमर्शियल वाहन चालक को कोहरे को देखते हुए अपनी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं फाग लाइट लगवाने के प्रति जागरूक किया गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के दूत के रूप में कार्य करने एवं अपने माता पिता एवं जन-जन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में एन0जी0ओ0, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया गया।

       उक्त कार्यक्रम में फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन),  रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बस्ती मण्डल बस्ती, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा बस्ती मण्डल बस्ती,  जगदीश शुक्ल जिला विद्यालय निरीक्षक, पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती, स्काउट गाइड प्रभारी कुलदीप सिंह, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह,  राजेश सिंह कुशवाहा यात्री/माल कर अधिकारी बस्ती, संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, समस्त परिवहन कार्यालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समस्त कर्मी, तथा उक्त विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages