<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 2, 2023

demo-image

ऑन लाइन व्यापार बंद कराये सरकार - रघुनन्दन राम साहु

बस्ती। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु के नेतृत्व में पार्टी नेताओेें, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आवाहन पर गुरूवार को खुदरा व्यापारियों को ऑन लाइन व्यापार के प्रकोप से बचाने, ऑन लाइन व्यापार बंद कराने की मांग को लेकर पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा बरदहिया चौराहे, मेहदावल रोड होते हुये  पाण्डेय बाजार पहुंची। अनेक स्थानों पर व्यापारियों ने छोटी सभायें कर अपना विचार व्यक्त किया।
01%20(3)

सपा नेता रघुनन्दन राम साहु ने कहा कि ऑनलाइन शापिग बाजार के मायाजाल ने बाजार की चाल बिगाड़ कर रख दी है। पहले भारत के मेट्रो शहरों, फिर महानगरों और अब ग्रामीण इलाकों में खुद की जड़े मजबूत कर रहे ऑनलाइन शापिग के बढ़ते क्रेज ने स्थानीय खुदरा व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। जीएसटी के जंजाल पिछले कई सालों से फल-फूल रहे ऑनलाइन शापिग कारोबार ने खुदरा बाजार को काफी प्रभावित किया है। बाजार में लाखों करोड़ों का इन्वेस्टमेंट कर के बैठे दुकानदारों की स्थिति यह है कि कई को खर्चे निकालना मुश्किल हो रहा है। त्यौहारी सीजन में लोगों को बाजार के उठने की उम्मीद है लेकिन आनलाइन कई कंपनियों की ओर से मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स, गारमेंट्स व जूतों समेत अन्य कई चीजों पर लुभावने ऑफरों की चकाचौंध में खुदरा दुकानदारों की दीवाली काली न हो जाए सबको यही डर सता रहा है। उन्होने मांग किया कि खुदरा बाजार को बचाने के लिये सरकार ऑन लाइन कारोबार को बंद कराये।
खुदरा व्यापारियोें को ऑन लाइन बाजार से बचाने के लिये निकाली गई पद यात्रा में मुख्य रूप से सपा नेता सौरभ गुप्ता, रजत गुप्ता, हरी चौधरी, बलराम यादव, श्रवण कुमार पाण्डेय, सरदार गुरमीत सिंह, सौरभ अग्रहरि, इकबाल अहमद ‘काजू’, अभय जायसवाल, सनी साहू के साथ ही महेश जायसवाल, विजय कुमार, मोहन श्रीवास्तव, सोनू बरनवाल, रामू मौर्या, ऋतिक कसौधन, राहुल मित्तल, मोनिश खान, जिब्बू खान, मोहम्मद सद्दू, इरशाद, सलमान खान, रिेतेश यादव, मोहित कसौधन, सन्नी कुमार कसौधन, जुगुल किशोर जायसवाल, मदनलाल जायसवाल, डा. आई.एस. त्रिपाठी, संजय जायसवाल, जैकी कसौधन, नन्दलाल सोनी, आशीष कसौधन के साथ ही अनेक व्यापारी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages