वाराणसी। उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी के वाराणसी में गुरुवार (17 अगस्त) को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अगस्त को भी मौसम ऐसा ही होगा। अनुमान है कि वाराणसी में 24 घंटे में एक से दो बार बारिश के छींटे पड़ सकते हैं।
उधर वाराणसी में सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। बादलों की इस आवजाही के बीच के सूर्य भी छुप गए हैं। इस कारण लोगों को धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इस बीच अनुमान है कि वाराणसी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब मौसम बारिश के लिए थोड़ा अनुकूल बना हुआ है। हालांकि भारी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं।
बुधवार को गर्मी से बेहाल रहे लोग
बात यदि बुधवार की करें तो धूप के तीखे पन के कारण पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल दिखे। इस बीच अधिकतम तापमान भी 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो कि मंगलवार की तुलना में .4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
.jpg)
No comments:
Post a Comment