लखनऊ। गोमतीनगर में पत्रकार पुरम के पास खड़ी कार में अचानक से आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। विरामखण्ड, पत्रकार पुरम गोमतीनगर में शुभा रेस्टोरेंट के सामने सड़क के किनारे डिवाइडर के पास खड़ी कार में आग लगने की सूचना पर एफएसओगोमती नगर शिवदरस प्रसाद दो दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे।
थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया और कार को पूर्णरूप से जलने से बचा लिया। फायरकर्मी ने बताया कि कार चालक से पूछने पर बताया कि गाड़ी को सड़क किनारे डिवाइडर के पास खड़ी करके बैंक में गया था और कार पर आकाश प्रताप बैठा था कि अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा। आकाश को कार से आनन-फानन में बाहर निकालने के बाद दूर जाकर खड़ा हो गया।
No comments:
Post a Comment