लखनऊ। राजधानी के प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को भव्य त्रिवेणी श्रृंगार किया गया। जिसमें हनुमान जी महाराज को तीन रंग के फूलों से सजाकर राष्ट्र चेतना का एवं देशभक्ति का संदेश दिया गया । इस अवसर पर सुबह हनुमान जी महाराज का सिंदूर का चोला चढ़ाया गया।इसके तत्पश्चात तिरंगे रंग के वस्त्र, तिरंगे रंग की माला अर्पित कि गई। वहीं हनुमान जी का तिरंगी बर्फी का भोग लगाया गया और भव्य आरती के बाद भंडारा प्रारंभ हुआ। जिसमें 77 किलो देसी घी के हलवे का भोग लगाकर भक्तों के बीच वितरित किया गया।दोपहर 12 बजे अन्नपूर्णा सेवा संपन्न हुई।जिसमें लगभग ढाई सौ जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। रात्रि आरती के बाद पुनः तहरी का भोग लगा और भक्तों के बीच वितरण हुआ।
वहीं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तांगडी ने बताया की सबसे बड़ा धर्म,राष्ट्र धर्म होता है और जो राष्ट्र धर्म का पालन करता है, वहीं सच्चा हनुमान भक्त होता है, क्योंकि हनुमान जी ने अपने संपूर्ण चरित्र में राष्ट्र धर्म के पालन का संदेश दिया है और प्रभु श्री राम की शरणागत रहते हुए अयोध्या राज्य की सदैव रक्षा की । वहीं मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर पंकज सिंह भदोरिया ने तीन रंग के 11 किलो पुष्प की माला चढ़ाकर हनुमान जी से राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की मंगलकामना की।
मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि विगत दो वर्षों से लेटे हुए हनुमान जी महाराज में धर्म जागरण के साथ-साथ राष्ट्र जागरण का भी नियमित कार्य चल रहा है, उसी के अंतर्गत त्रिवेणी श्रृंगार कराया जाता है। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अल्केश सोती, प्रमित सिंह, अखिलेश कुमार, जगदीश श्रीवास्तव, प्रहलाद अग्रवाल, मनीष शर्मा,अजय मेहरोत्रा, लवलीन खोसला, पंडित आकाश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में सेवादारों ने त्रिवेणी सिंगार संपन्न कराया।
No comments:
Post a Comment