मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगर निगम का कर्मचारी 5000 हजार का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया। एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारकर नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग के अनुचर मुनव्वर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे एंटी करप्शन की टीम थाना दिल्ली गेट ले गई।
दरअसल मेरठ के एक कपड़ा व्यापारी से हाउस टैक्स कम करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी, लेकिन जब नगर निगम के कर्मचारियों ने दबाव ज्यादा बनाया तो उसने एंटी करप्शन के टीम से रिश्वतखोरी की शिकायत कर दी।
एंटी करप्शन टीम ने प्लानिंग के तहत मारा छापा
टीम ने प्लानिंग के तहत केमिकल लगे नोट व्यापारी के हाथ से रिश्वत के रूप में दिलाये और फिर छापा मार दिया। छापा लगते ही नगर निगम में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया और थाने ले गए। थाना दिल्ली गेट में मुनव्वर और टैक्स इंस्पेक्टर जितेंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment