<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 26, 2023

demo-image

गंभीर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने की आर्थिक मदद कराया इलाज

3%20(5)

संत कबीर नगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी इन दिनों लगातार गरीब और असहाय लोगों की आर्थिक मदद कर उन्हें स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने खलीलाबाद के लहूरादेवा चमरसन गांव के रहने वाले  68 वर्षीय रामचेत चौधरी जो ब्रेन हैमरेज, लीवर और किडनी जैसी गंभीर बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। मानव सेवा के कर्तव्यों का पूरी तरीके से सदर विधायक ने निर्वाह किया। पीड़ित व्यक्ति को 8 लाख की आर्थिक सहायता दे कर उसका बेहतर हॉस्पिटल में इलाज करा दिया और आज वह बुजुर्ग अपनी बीमारी की लड़ाई जीत चुका है और धीरे-धीरे रामचेत स्वस्थ होने लगे हैं। रामचेत चौधरी के परिजनों ने सदर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया है वहीं सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बीमार बुजुर्ग को आगे की जिंदगी बेहतर हो इसकी शुभकामनाएं दी। और भविष्य में कभी भी उन्हें उनकी आवश्यकता पड़ेगी हर संभव परिवार की मदद करने का आश्वासन भी दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages