4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को आयेंगे नतीजे
लखनऊ। नगरी निकाय समान निर्वाचन 2023 की राज्य सरकार द्वारा अधिसुचना आज जारी कर दी गई । चुनाव 2 चरणों में होंगे। प्रथम चरण 4 मई और द्वितीय चरण का मतदान 11 मई को होगा। 11 से 17 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने की तारीख प्रथम चरण के लिए व द्वितीय चरण में 17 से 24 अप्रैल तक का समय निर्धारित है । नाम निर्देशन पत्रों की जांच प्रथम चरण 18 अप्रैल और द्वितीय चरण का 25 अप्रैल को होगी । नाम वापसी प्रथम चरण की 20 अप्रैल और द्वितीय चरण की 27 अप्रैल को होगी । 21 अप्रैल को प्रथम चरण के उम्मीदवारों को एवं 28 अप्रैल को द्वितीय चरण के उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा ।

No comments:
Post a Comment