<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 10, 2023

रोडवेज को 8 किमी दूर बढ़नी ले जाना व्यापारियों को मंजूर नहीं

बस्ती। शहर के बीचोबीच कई दशक से स्थापित रोडवेज को 8 किमी. दूर गोटवा के निकट बढ़नी ले जाने का व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया है। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले एकजुट हुये व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर रोडवेज को पूर्व में चिन्हित स्थान हरदिया के निकट स्थापित करने की मांग किया है।


व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों को लाभ पहुचाने के लिये लिया गया ये निर्णय लाखों नागरिकों के लिये मुश्किलें खड़ी कर देगा। जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा हरदिया में रोडवेज बनने पर बडेवन चौराहे से यात्रियों को कहीं भी आने जाने में सुगमता होगी और हर वक्त साधन उपलब्ध रहेंगें। पूर्व में एक्वायर की गई जमीन एनएच 28 के निकट है और पड़ोसी जनपद सिद्धार्थनगर को जोड़ती है। बढनी में रोडवेज स्थापित होने पर न केवल बस्ती बल्कि सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिलों के नागरिकों को भी मुश्किलों का सामना करना होगा। जबकि हरदिया में रोडवेज स्थापित होने पर ये सभी समस्यायें समाप्त हो जायेंगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, अयोध्या प्रसाद साहू, आशुतोष पाण्डेय, ध्रुव चंद्र चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, तमसीर हसन, ओम प्रकाश आर्य, अश्वनी कुमार त्रिपाठी आदि की मौजूदगी रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages