<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 8, 2023

सांसद और डीएम ने फावड़ा चलाकर ग्रामीणों से किए श्रमदान की अपील

बस्ती। जनपद में मनवर नदी के पुनरुद्धार का कार्य आगे बढ़ाते हुए सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दुबौलिया विकासखंड के पंडूल घाट पहुंचकर विधिवत पूजन के साथ नदी की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने घाट पर पूजा अर्चना के बाद फावड़ा चला कर नदी की जलकुंभी की साफ-सफाई किया। इस अवसर पर सांसद तथा जिलाधिकारी ने लोगों को श्रमदान के लिए प्रेरित किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मानव जीवन के लिए शुद्ध जल का होना बहुत आवश्यक है। नदियों को साफ सुथरा रखना वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता है। भारत सरकार द्वारा गंगा नदी की सफाई का अभियान संचालित किया जा रहा है। नमामि गंगे योजना के तहत सभी नदियों के साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है।


जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें बेहतर जल स्रोत के रूप में नदी, पोखरा, तालाब, कूएं दिए गए हैं। आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हमें इन जल स्रोतों को सही हालत में रखना होगा उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत 177 अमृत सरोवर तैयार किए गए हैं, इनकी साफ- सफाई कराई गई है तथा इसका सौंदर्यीकरण कराया गया है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि वे निरंतर इन जल स्रोतों को साफ सुथरा रखें तथा इन को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि मनवर नदी 5 ब्लॉक एवं 94 गांव से होकर बहती है। इस पूरी नदी का सर्वे कराकर साफ- सफाई कराई जा रही है, इसके किनारे घाट बनवाए जाएंगे, वृक्षारोपण किया जाएगा तथा गंदे नालों को गिरने से रोका जाएगा।  

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि अपने-अपने गांव के किनारे नदी की साफ-सफाई के लिए श्रमदान करें तथा भविष्य में भी इसे साफ रखें। इसमें किसी प्रकार का कूड़ा कचरा ना डालें। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति,खंड विकास अधिकारी ,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages