<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 8, 2023

आईएमए ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के 75वी वर्षगॉठ को समर्पण दिवस के रूप में मनाया


बस्ती। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस को ‘प्लैटिनम जुबली’ के रूप में 75 वीं वर्षगांठ को पूरे देश में व स्थानीय आई०एम्०ए० के लोगों द्वारा बहुत ही जोर शोर से ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया गया।  जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आम जनता को जागरूक करने के लिए किया गया। जिसके कई उद्देश्य हैं जैसे क़ि कल प्रातः 9 बजे से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तमाम चिकित्सक भाई-बहनों ने अपने हाथों में कई तरह के नारे लिखे पोस्टरों को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुभाष तिराहे पर समाप्त हुयी। 

इस ‘समर्पण दिवस’ का नारा है ‘‘सभी के लिए स्वास्थ्य’’(हेल्थ फार आल)। 

कार्यक्रम में में "LET HEALTH SHINE "  के लक्ष्य को दर्शाते हुए आई०एम्०ए० के राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ॉ शरद अग्रवाल एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शाम 7 बजे साथ-साथ सांकेतिक रूप में दिया जलाया गया, जिसका अनुसरण करते हुए सभी चिकित्सकों ने अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में भी सायंकाल 7 बजे दिया/ मोमबत्ती जलाया। 

साथ ही (GOOD HEALTH FOR ALL )  ‘अच्छा स्वास्थ्य सभी के लिए’ के समर्थन में सायंकाल 8 बजे कैंडिल मार्च का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव आईएमए ड़ॉ रंगजी द्धिवेदी ने किया और ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ विषय पर डा अश्वनी कुमार सिंह, डा0 के0 के0 तिवारी एवं आईएमए अध्यक्ष डा नवीन कुमार आदि ने प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल कुमार श्रीवास्तव भी पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरे प्रदेश को सन्देश देने के साथ-साथ सभी से सहयोग की भी अपेक्षा की।  उन्होंने कहा कि ‘हेल्थ फार आल’ सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है अपितु अन्य विभागों के नैतिक सहभागिता के बगैर इसे पूरा नहीं किया जा सकता। 

कार्यक्रम में डा सरफ़राज़ खान , डा0 ओ0पी0डी0 द्विवेदी, डा0 दीपक श्रीवास्तव , डा0 अनिल कुमार चौधरी , डा0 अर्पित धर द्विवेदी, डा0 अभिजात कुमार , डा0 विजय गौतम, डा0 स्वराज शर्मा, डा0 पी0 के0 श्रीवास्तव , डा0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव , डा0 आर0यस0 यादव , डा0 सौरभ द्धिवेदी, डा0 (श्रीमती) ऊषा सिंह, डा0 शैलेन्द्र चौधरी , डा0 मनीष कुमार वैश्य, डा0 वी0के0 मिश्रा, डा0 (श्रीमती) शशि श्रीवास्तव डा0 कैप्टन यस0सी0 मिश्रा , डा0 कैप्टन (श्रीमती) पी0यल0 मिश्रा समेत तमाम चिकित्सकगण मौजूद रहे।         


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages