दिल्ली । पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा समाज के लोगों को साथ लेकर सरकारी तौर पर मनाई जा रही महापुरुषों की जयंती। राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के निजी सचिव मुनीष जांगड़ा के पैतृक गांव डूमरखां कलां में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा 3 फरवरी 23 को नरवाना की नयी अनाज मंडी में राज्य स्तर पर गुरु रविदास जयंती मनायी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश के कई नेता भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में उक्त कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया। उन्होंने गांववासियों से संत रविदास के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
- राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा बोले संत रविदास के दिखाए गए मार्ग पर चलने का लें प्रण
- पूर्व मंत्री व सांसद कृष्ण लाल पंवार ने गांव वासियों से बड़ी तादाद में नरवाना अनाज मंडी में पहुंचने की किया अपील
राज्यसभा में सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ भागीदारी दिखानी है। यह कार्यक्रम नरवाना के विकास में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से विकास की घोषणाओं का पिटारा खोलने में सहायक होगा। कार्यक्रम में पहुँचे नेताओं में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्याम लाल जांगड़ा, महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन संयोजक सुमिता भाटिया जांगड़ा ने भी ग्रामवासियों को संबोधित किया ।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुख्य अतिथि सांसद रामचन्द्र जांगड़ा को लड्डुओं से तोला गया। वहीं आए हुए सभी अतिथियों को ग्रामवासियों की तरफ से पगड़ी, फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment