बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बुधवार को गांव चलो अभियान की कड़ी में बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के मुण्डेरवा क्षेत्र में सेक्टर नम्बर 35 बोदवल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद बनाया। उन्होने बसपा संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के दिशा निर्देश के अनुरूप बसपा को बूथ स्तर पर और मजबूत करना है। उन्होने सेक्टर के दस बूथों की समीक्षा की। उपस्थित पदाधिकारियों से उन्होने कहा कि आपकी ताकत से ही बसपा मजबूत होगी। बूथ जीत गये तो चुनाव जीत जायेंगे।
यह जानकारी देते हुये बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि समीक्षा बैठक में विश्वनाथ पाल , इन्दल राम, विधानसभाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र कुमार गौतम, जिला सचिव संजय धूसिया, राना अम्बेडकर, उमाशंकर, सुभाष चौधरी, महेश चन्द्रबंशी, अरूण कुमार के साथ ही बूथ स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे ।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment