<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 24, 2022

समाजसेवी ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को वितरित किया स्वेटर

- हर समर्थवान को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए : बीएसए

बस्ती। शनिवार को विकासखण्ड बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय गिदही खुर्द के 74 बच्चों को समाजसेवी अकील अहमद द्वारा स्वेटर वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसए डॉ इन्द्रजीत प्रजापति विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर विनोद कुमार त्रिपाठी व प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती सदर के अध्यक्ष शैल शुक्ल समाजसेवी अकील अहमद ग्राम प्रधान सुभद्रा देवी के हाथों से स्वेटर पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।


बीएसए ने समाज सेवी अकील अहमद की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है हर समर्थवान व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लाइका खातून से विद्यालय में एलईडी लगवाने को कहा जिससे परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे आधुनिक ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकें और आगे बढ़े। बीएसए ने विद्यालय में कार्यरत दो रसोइया को अपनी तरफ से स्वेटर वितरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती सदर के अध्यक्ष शैल शुक्ल ने कहा कि आज के युग में जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है हर किसी को इस तरह के कार्य में सहभागी बनना चाहिए। बीईओ विनोद त्रिपाठी ने विद्यालय स्टाफ से कहा कि आप सभी बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षा दें ताकि बच्चे जल्द से जल्द निपुण लक्ष्य हासिल कर सकें। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लाइका खातून ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती सदर के मंत्री विजय प्रताप वर्मा ने किया।

इस दौरान आशीष पाण्डेय, बीना सिंह, नीरू, गीता सिंह, कंचन लता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages