बस्ती। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न रचनात्मक संगठनों के सक्रिय सदस्य सेवानिवृत्त आडिटर जामडीह शुक्ल निवासी परशुराम शुक्ल का 85 वर्ष की अवस्था में 28 नवम्बर सोमवार की शाम को अचानक हृदयाघात से निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, चार पुत्रियां और भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या स्थित सरयू तट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े भाई के पुत्र दीपक शुक्ल ने दिया। उनके 7 नाती, दामाद, रिश्तेदार एवं बड़ी संख्या मेें लोग उपस्थित रहे।
सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, जगदीश शुक्ल, सत्येन्द्रनाथ मतवाला के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने परशुराम शुक्ल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

No comments:
Post a Comment