<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 29, 2022

मगहर महोत्सव को लेकर हुई तैयारी बैठक

 संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता एवं प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्यों के साथ मगहर महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी बैठक हुई आयोजित।


बैठक में जिलाधिकारी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए गठित प्रबन्धकारिणी समिति सहित अन्य समितियों के पुर्नगठन पर विचार विमर्श करते हुए अंतिम रूप देने तथा महोत्सव के आयोजन हेतु आवश्यक बजट का मांग पत्र शासन को भेजने को कहा। जिलाधिकारी ने आगामी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय मगहर महोत्सव को सुचारू, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोजित प्रथम बैठक व तैयारी बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार सभी बिन्दुओं व कार्यक्रमों की रूपरेखा पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ने आयोजन समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विधिवत विचार विमर्श किया।

जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव में संत कबीर के जीवन और उनके आदर्शो से संबंधित प्रदर्शनी, स्थानीय कलाकारों, कवियों और साहित्यकारों की संत कबीर जी के जीवनदर्शन/मार्गदर्शन को जनसामान्य तक पहुचाने हेतु उपलब्धता आदि बिन्दुओं पर बल देते हुए कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक अभिरूचि को बढावा देना है। इसके जरिये स्थानीय प्रतिभाओं, लोकविधाओं एवं उत्पादों को उच्च स्तर पर ले जाने में मदद मिलती है।

जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव आयोजन के संबंध में सभी समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए मगहर महोत्सव कराये जाने हेतु निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि यदि आचार संहिता लागू हो जाता है तो  चुनाव के पश्चात एवं बोर्ड परीक्षा के पूर्व मगहर महोत्सव कराये जाने हेतु निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के तिथि निर्धारित होने के पश्चात अग्रिम बैठक मे मगहर महोत्सव कराये जाने हेतु तिथि का निर्धारण किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मनोज कुमार सिंह ने मगहर महोत्सव आयोजन की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा, विचार गोष्ठियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खेल-कूद, मेला एवं प्रदर्शनी, महोत्सव का संचालन एवं प्रचार-प्रसार, विधि व्यवस्था, आय-व्यय, स्मारिका की छपाई, सहित महोत्सव में बिजली पानी, खान-पान एवं अन्य बिन्दुओं पर समितियों के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी शिव कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 रामजीत प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा,  ओएसडी बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages